यूनाइटेड फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने दृष्टिहीन बच्चों को वितरित की अध्ययन सामग्री

आगरा। यूनाइटेड फार्मासिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में गुरुवार को कालिंदी विहार स्थित राधा स्वामी दृष्टिहीन विद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सदस्य विद्यालय के दृष्टिहीन विद्यार्थियों को अध्ययन सामग्री और उपयोगी वस्तुएँ वितरित करने के लिए मौजूद रहे।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि फार्मासिस्ट का कार्य केवल दवाइयाँ उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग तक सहयोग पहुँचाना उनकी नैतिक जिम्मेदारी भी है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि यूनाइटेड फार्मासिस्ट एसोसिएशन भविष्य में भी इस प्रकार के सामाजिक एवं जनहितकारी कार्यक्रम निरंतर आयोजित करती रहेगी।

इस अवसर पर संजय कुशवाह, सोमवीर राठौर, ईश्वर निम, महावीर राणा, अभिषेक कुमार शाक्य, रिंकू कुमार, राजेंद्र मलहोत्रा, सर्वेश कुमार, लक्ष्मीनारायण, प्रमोद कुशवाहा, चंचल कुमारी, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।