नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के महोबा के लाभार्थियों को एलपीजी सिलेंडर कनेक्शन सौंपकर उज्जवला 2.0 योजना का शुभारंभ कर दिया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाले कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी लाभार्थियों से भी बातचीत भी की। आपको बता दे कि कनेक्शन के साथ-साथ मुफ्त भरा हुआ सिंलेडर भी दिया जाएगा।
धुएं और लकड़ी के झंझट से दी महिलाओ को राहत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना करोड़ों गरीब परिवारों के लिए स्वच्छ ईंधन और बेहतर जीवन को मुहैया कर रहा है। गरीब परिवारों को उज्ज्वला योजना से धुएं और लकड़ी के झंझट से मुक्ति मिली है।
2019 में आठ करोड़ कनेक्शन का लक्ष्य पूरा किया
लॉन्च के बाद से, उज्जवला ने हमारे नागरिकों, विशेषकर महिलाओं के के जीवन को गरिमापूर्ण बनाया है। अगस्त 2019 में, आठ करोड़ कनेक्शन का लक्ष्य निर्धारित समय सीमा से सात महीने पहले पूरा किया गया था।”
2016 में हुई थी इसकी सुरुवात
2016 में लॉन्च उज्ज्वला 1.0 के दौरान, बीपीएल परिवारों की पांच करोड़ महिला सदस्यों को एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया था। इसके बाद, सात और श्रेणियों की महिला लाभार्थियों को शामिल करने के लिए इस योजना का विस्तार किया गया।
सिर्फ सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा
कनेक्शन के लिए कम-से-कम कागजों की जरूरत होगी। इस बार आपको इस योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड या फिर कोई भी पते का प्रमाण पत्र देने की जरूरत नहीं है। आपको सिर्फ सेल्फ डिक्लेरेशन देना होगा, और इस सुविधा का फायदा मिल जाएगा। लाभार्थियों को पहला रिफिल और हॉटप्लेट भी फ्री में दिया जाएगा।