अनियंत्रित ट्रैक्टर नदी में गिरा, बड़ी दुर्घटना होते-होते बची

हरपालपुर, हरदोई। अरवल थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब कल्टीवेटर जोड़ते समय अचानक अनियंत्रित हुआ ट्रैक्टर रामगंगा नदी में गिर गया। हादसे में ट्रैक्टर चालक धीरज बाल-बाल बच गया और कोई अनहोनी नहीं हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरौली जैतपुर गांव निवासी धीरज पुत्र लाल सिंह अपने ट्रैक्टर में कल्टीवेटर जोड़ रहे थे। इसी दौरान ट्रैक्टर पर रखा टिफिन ब्रेक के नीचे फंस गया, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सीधे रामगंगा नदी में जा गिरा। हादसे के वक्त सूझबूझ दिखाते हुए धीरज ने तुरंत ट्रैक्टर से नीचे छलांग लगा दी, जिसके कारण उनकी जान बच गई।

घटना की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और ट्रैक्टर को नदी से बाहर निकालने की कोशिश शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक विभिन्न साधनों की मदद से ट्रैक्टर को बाहर निकालने का प्रयास जारी था।