जागरूकता का अनोखा तरीका पोस्‍टर पर लिखा- क्‍योंकि मैं गधा हूँ

देशभर में कोरोना वायरस ने कहर मचा रखा है. अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, बावजूद इसके लोग न तो मास्क पहन रहे हैं और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं.

ऐसे में राजस्थान के भीलवाड़ा में एक व्यक्ति ने लोगों को जागरूक करने का अनोखा तरीका निकाला है.

कोरोना संक्रमण के बावजूद कई लोग मास्‍क नहीं पहन रहे हैं. ऐसे में एक व्‍यक्ति ने लोगों को जागरूक करने के लिए गधे का अनूठा जुलूस निकाला.

कृषि उपज मंडी से सुमंगल सेवा संस्‍थान ने गधे पर बैनर लगा कर लिखा कि  ‘मैं गधा हूं, मैं मास्‍क नहीं लगाता’ और ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकाला.

यह जुलूस शहर के मुख्‍य मार्गों से होते हुए नगर परिषद् पहुंचकर समाप्‍त हो गया. इस दौरान सुमंगल सेवा संस्‍थान ने लोगों से मास्‍क पहनने के साथ सोशल डिस्‍टेसिंग का पालन करने की अपिल की.

सुमंगल सेवा संस्‍थान सदस्‍य अमित काबरा का कहना है कि त्योहार और शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में बाजारों में भारी संख्‍या में भीड़ दिखाई दे रही है.

कोरोना का खतरा बना हुआ है बावजूद इसके कई लोग मास्‍क नहीं पहन रहे हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए हमने गधे पर ‘मैं गधा हूं, मैं मास्क नहीं लगाता’ का बैनर लगाकर जुलूस निकाला.

बता दें, देश में कोविड- 19 से संक्रमित लागों की संख्या बुधवार को 89 लाख के पार हो गयी.

हालांकि इनमें से 83 लाख से ज्यादा लोगों के संक्रमण मुक्त होने के साथ ही मरीजों के ठीक होने की दर 93.52 प्रतिशत हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है.