योगी सरकार की नई शिक्षा नीति जल्द लागू करेगा विश्वविद्यालय

लखनऊ- यूपी सरकार लगातार नई-नई शिक्षा नीति को लागु कर रही है। बताया जा रहा है कि

अब से लखनऊ विश्वविद्यालय में यूजी की पढ़ाई 4 साल की होगी। नई शिक्षा नीति के हिसाब से विश्वविद्यालय ने स्नातक में बदलाव की तौयारी शुरू कर दी है।

अब जल्द ही लागु हो सकता है नीति।

आप को बता दें कि यूपी सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कहा कि एलयू में ग्रेजुएशन करने जा रहे छात्र-छात्राओं को अब 4 साल पढ़ाई करनी होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 3 सदस्यीय समिति का गठन करते हुए स्नातक में बदलाव की तैयारी शुरू कर दी है।

जानकारों की मानें तो, विश्वविद्यालय प्रशासन 4 साल का यूजी पाठ्यक्रम लागू करने के बाद हर स्तर पर छात्रों को बाहर निकलने का मौका भी मिलेगा।

पहले साल की पढ़ाई पूरी करने पर सर्टिफिकेट, 2 साल की पढ़ाई पूरी करने पर डिप्लोमा, 3 साल की पढ़ाई पूरी करने पर डिग्री दी जाएगी।

चौथे साल की परीक्षा पास करने पर रिसर्च ग्रेजुएशन की उपाधि मिलेगी। 4 साल की स्नातक की पढ़ाई उन छात्रों के लिए फायदेमंद होगी जो आगे शोध या शिक्षण कार्य में जाना चाहते हैं।