
फतेहपुर-बाराबंकी। क्षेत्र के साढ़ेमऊ पुल पर बुधवार सुबह एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल रियाज (40) निवासी निंगरी गांव, जहांगीराबाद को सीएचसी फतेहपुर में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना उस समय हुई जब रियाज किसी कार्य से कस्बा फतेहपुर जा रहे थे। सामने से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क किनारे खाई में जा गिरे और अचेत हो गए। हादसे के बाद वाहन चालक फरार हो गया।
कोतवाल संजीत सोनकर ने बताया कि अभी तक पुलिस को किसी पक्ष से शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर आवश्यक और विधिक कार्रवाई की जाएगी।