उन्नाव कलेक्ट्रेट में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़: खनन कार्यालय के दो बाबू रंगे हाथों गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से हड़कंप!

उन्नाव। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। लखनऊ एंटी करप्शन टीम ने उन्नाव कलेक्ट्रेट परिसर स्थित खनन अधिकारी कार्यालय में तैनात दो बाबुओं सहित तीन लोगों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ओवरलोड ट्रक को पास कराने के एवज में ट्रांसपोर्टर से 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई थी।

लखनऊ के एक ट्रक मालिक का ट्रक खनन नियमों के उल्लंघन में पकड़ा गया था। ट्रक छुड़वाने के लिए जब वह खनन विभाग कार्यालय पहुंचा तो बाबू संतोष ने 20 हजार रुपये की मांग की। ट्रक मालिक ने पूरे मामले की शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो, लखनऊ से की। जांच में आरोप सही पाए जाने पर विशेष टीम को उन्नाव भेजा गया।

टीम ने कलेक्ट्रेट परिसर में जाल बिछाया और बाबू संतोष को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उसके साथ बाबू अमित कुमार और एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया। तीनों को हिरासत में लेकर सदर कोतवाली लाया गया और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

इसके बाद तीनों आरोपियों को एंटी करप्शन टीम अपने साथ लखनऊ कार्यालय ले गई। कार्रवाई के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में हड़कंप मच गया। खनन विभाग के अन्य कर्मचारी सकते में आ गए।
खनन इंस्पेक्टर प्रांजल सिंह ने कहा कि पूरे मामले की विभागीय जांच कराई जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।