नगर के बीचो-बीच असुरक्षित रूप से रखे दो ट्रांसफार्मरों में लगी आग, मची भगदड़

अमर भारती ब्यूरो, भाटपार रानी (देवरिया)।
नगर के वार्ड नंबर 7 में स्थित रतसिया रोड और शिव मंदिर रोड के चौराहे पर सड़क किनारे खुले में रखे दो विद्युत ट्रांसफार्मरों में शुक्रवार शाम अचानक आग लग गई। केबिल धू-धू कर जलने लगे, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई और आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर पहुँचे विद्युत कर्मियों ने तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद कर आग पर काबू पाया, जिससे ट्रांसफार्मरों को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया गया।

बताया जा रहा है कि 400 केवी और 250 केवी के ये दोनों ट्रांसफार्मर एक ही स्थान पर बेहद असुरक्षित तरीके से सटाकर जमीन पर रखे गए थे। इन्हीं से वार्ड नंबर 7, 9 और 10 के उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई की जाती है। चारों ओर से खुले होने के चलते यह स्थान हमेशा दुर्घटना की आशंका वाला बना रहता है। आग लगने के बाद आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ की स्थिति बन गई, क्योंकि इस मार्ग से रोजाना स्कूली बच्चों और राहगीरों का आवागमन बना रहता है।

स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि लंबे समय से ट्रांसफार्मरों की असुरक्षित स्थिति के कारण दुर्घटना का खतरा बना हुआ था, जिसकी अनदेखी की गई।

इस संबंध में एसडीओ भाटपार रानी अभिषेक कुमार ने बताया कि—
“विद्युत कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। जले हुए केबिल को ठीक कर जल्द आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी। ट्रांसफॉर्मर सुरक्षित हैं। दोनों ट्रांसफार्मरों को ऊंचा कर सुरक्षित स्थान पर स्थापित करने के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा।”