UP में टला बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरने से बाल-बाल बची फर्रुखाबाद एक्सप्रेस

कासगंज-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक पर एक ‘पैसेंजर’ ट्रेन को रेल की पटरियों पर लकड़ी का एक लट्ठा नजर आने के बाद रोक दिया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। रामपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि कासगंज-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस को शुक्रवार रात करीब साढ़े 11 बजे कासगंज-फर्रुखाबाद रेलवे ट्रैक पर भटासा रेलवे स्टेशन के पास रोक दिया गया, क्योंकि इंजन ट्रैक पर लकड़ी के लट्ठे से टकरा गया था और तब चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाया।

प्रियदर्शी ने बताया कि इस घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को रेलवे अधिकारियों के साथ घटनास्थल का दौरा किया और कहा, ‘‘लकड़ी के लट्ठे को पटरी से हटा दिया गया, जिसके बाद ट्रेन फर्रुखाबाद स्टेशन के लिए रवाना हुई। भटासा रेलवे स्टेशन पर कुछ रेलवे ‘स्लीपर’ भी टूटे हुए पाए गए।”