राजधानी लखनऊ में फूटा कोरोना का कोहराम, 935 नए मामले
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में कोरोना एक बार फिर कहर बनकर टूट पड़ा है। बीते गुरुवार को साल 2021 के सबसे ज्यादा मामले सामने आये। आंकड़ों के मुताबिक, होली के बाद पिछले 24 घंटे में राजधानी लखनऊ में 935 नए संक्रमित पाए गए। वहीं 2 लोगों के मौत की भी पुष्टि हुई। 24 घंटे में 162 लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद लखनऊ में कुल एक्टिव केस 3912 हो गए हैं।
यूपी में 11 हजार से अधिक एक्टिव मामले
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने लोक भवन में प्रेस प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि, प्रदेश में विगत एक दिन में कुल 1,24,135 सैंपल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3,49,22,434 सैंपल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 2600 नये मामले आये हैं। प्रदेश में 11,918 कोरोना के एक्टिव मामले में से 6,722 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी चिकित्सालयों 287 मरीज अपना इलाज करा रहे है, इसके अतिरिक्त सरकारी चिकित्सालयों में निःशुल्क इलाज करा रहे हैं।
पांच हजार केन्द्रों पर हो रहा वैक्सीनेशन
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों को कोविड वैक्सीनेशन 5000 केन्द्रों पर किया जा रहा है। आप सभी से अपील है कि जो लोग 45 वर्ष से अधिक है वो कोविड सेंटर पर जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं, जो लोग वैक्सीनेशन कराना चाहते है वह अपना कोविन पोर्टल पर जाकर प्री ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है। अगर जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाते है, वो स्वयं अपना आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र लेकर वैक्सीनेशन सेन्टर पर जायें वहां पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी आपका पंजीकरण करके आपका टीकाकरण कर दिया जायेगा। अगर निजी चिकित्सालयों में वैक्सीनेशन कराते हैं तो एक डोज का 250 रूपये भुगतान करना होगा।