
लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सोमवार देर रात राज्य प्रशासनिक सेवा में बड़ा reshuffle किया। शासन ने 46 IAS अफसरों के तबादले करते हुए कई जिलों के जिलाधिकारी, मंडलायुक्त और प्राधिकरणों के प्रमुखों को नई जिम्मेदारी दी है।
नए आदेशों के अनुसार, धनलक्ष्मी को डीजी मत्स्य, राजेश कुमार को मंडलायुक्त मिर्जापुर, नंद किशोर कलाल को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष (VC) और पूर्ण वोहरा को वाराणसी विकास प्राधिकरण का वीसी बनाया गया है।
वहीं, बलरामपुर और कौशांबी जिलों के डीएम बदले गए हैं।
अमित पाल को डीएम कौशांबी,
विपिन कुमार जैन को डीएम बलरामपुर,
पुलकित गर्ग को डीएम चित्रकूट,
सत्यप्रकाश को डीएम ललितपुर,
अश्विनी कुमार पांडे को डीएम श्रावस्ती,
अजय कुमार द्विवेदी को डीएम रामपुर,
राजा गणपति को डीएम सीतापुर,
अटल राय को सचिव गृह विभाग,
भानु गोस्वामी को मंडलायुक्त मेरठ,
रुपेश कुमार को मंडलायुक्त सहारनपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
कृतिका ज्योत्सना को डीएम बस्ती,
अतुल वत्स को डीएम हाथरस,
शिवशरणप्पा जीएन को डीएम सिद्धार्थनगर बनाया गया है।
वाराणसी नगर निगम के नए आयुक्त हिमांशु नागपाल होंगे।
IAS वन्दिता श्रीवास्तव, जो पहले ADM (FR) वाराणसी थीं, अब सीडीओ कुशीनगर बनाई गई हैं।
प्रखर कुमार सिंह को सीडीओ वाराणसी,
सचिन कुमार सिंह को सीडीओ अमेठी,
रणविजय सिंह को सीडीओ बिजनौर,
गुलाब चंद्र को सीडीओ महराजगंज,
महेंद्र कुमार सिंह को सीडीओ रामपुर,
योगेंद्र कुमार को सीडीओ अलीगढ़ बनाया गया है।
अन्य महत्वपूर्ण नियुक्तियों में —
ऋषिकेश भास्कर राहत आयुक्त,
मयूर महेश्वरी एमडी राज्य विद्युत उत्पादन निगम,
विजय किरण आनंद सीडा के CEO और इन्वेस्ट यूपी का अतिरिक्त चार्ज,
ईशा दुहन एमडी सहकारी चीनी मिल,
मधुसूदन हुल्गी विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय,
देवेंद्र कुशवाहा विशेष सचिव रेशम विभाग,
जोगिंदर सिंह विशेष सचिव नमामि गंगे,
संजय कुमार सचिव मानवाधिकार आयोग,
पवन अग्रवाल विशेष सचिव गृह,
अक्षत वर्मा विशेष सचिव नियोजन,
राहुल पांडे विशेष सचिव राज्य कर,
कुमार विनीत विशेष सचिव युवा कल्याण,
ऋषि राज वीसी प्रयागराज प्राधिकरण,
अनुराज जैन उपाध्यक्ष अयोध्या प्राधिकरण,
आकांक्षा राणा नगर आयुक्त झांसी,
गुंजन द्विवेदी नगर आयुक्त फिरोजाबाद,
सूरज पटेल सीईओ बृज तीर्थ विकास परिषद बनाए गए हैं।
इस फेरबदल को 2026 की प्रशासनिक रणनीति के तहत योगी सरकार की फील्ड और पॉलिसी दोनों स्तरों पर टीम सशक्त बनाने की कवायद माना जा रहा है।