
उत्तर प्रदेश से एक बड़ी और ऐतिहासिक प्रशासनिक खबर सामने आई है। बलिया के जिलाधिकारी एवं IAS अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में बड़ा फैसला लेते हुए दो उपजिलाधिकारियों (SDM) को तहसीलदार के पद पर तैनात कर दिया है। यह उत्तर प्रदेश में अपनी तरह का पहला मामला माना जा रहा है, जब SDM स्तर के अधिकारियों को सीधे तहसीलदार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
जारी आदेश के अनुसार PCS अधिकारी देवेंद्र कुमार पांडेय (डिप्टी कलेक्टर, 2019 बैच) को तहसील सिकंदरपुर का तहसीलदार नियुक्त किया गया है, जबकि PCS अधिकारी धर्मेंद्र कुमार (डिप्टी कलेक्टर, 2024 बैच) को तहसील बैरिया की जिम्मेदारी दी गई है। प्रशासनिक हलकों में इस निर्णय को राजस्व व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
इस फैसले के बाद न केवल बलिया बल्कि पूरे प्रदेश के प्रशासनिक ढांचे में नई चर्चा शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि इससे तहसीलों में कामकाज की रफ्तार बढ़ेगी और राजस्व मामलों के निस्तारण में तेजी आएगी।