मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना: 41 जोड़े हुए एक-दूसरे के हमसफर

एत्मादपुर। विधानसभा क्षेत्र के एत्मादपुर कस्बे के बालाजी मैरिज होम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 41 नवयुगल जोड़ों ने एक-दूसरे के साथ जीने और मरने की कस्में खाईं। खंड विकास अधिकारी विजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इनमें 25 जोड़े एत्मादपुर ब्लॉक और 16 जोड़े खदौली ब्लॉक से शामिल थे। सभी नवयुगलों को दाम्पत्य जीवन की बधाई और शुभकामनाएं दी गई।

एत्मादपुर ब्लॉक प्रमुख इति सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक नवयुगल को 1,00,000 रुपये की सहायता दी जाती है, जिसमें 60,000 रुपये सीधे बैंक खाते में, 25,000 रुपये धनराशि के सामान पर और 15,000 रुपये व्यवस्था पर खर्च किए जाते हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों से इस योजना का लाभ लेने की अपील की।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक धर्मपाल सिंह चौहान ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि यह योजना गरीब बेटियों और गरीब परिवारों के लिए बेहद लाभकारी है। इस अवसर पर समाजसेवी मधु बघेल, एत्मादपुर ब्लॉक प्रमुख इति सिंह, ब्लॉक प्रमुख आशीष शर्मा, बीडीओ विजय अग्रवाल, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) टीसी गुप्ता, पंकज यादव, ऋषि कुमार एवं अन्य अधिकारी और नवयुगलों के परिवारजन उपस्थित रहे।