लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार आर के चौधरी ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसका मुख्य उद्देश जेल मे बंद कांग्रेस के नेता अनूप पटेल और अलोक प्रसाद की रिहाई थी | (Atharva Rastogi)
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और पूर्व मंत्री आरके चौधरी ने योगी सरकार पर पिछड़ों और दलितों को दबाने का आरोप लगाया |
उनका कहना था कि अनूप पटेल और आलोक प्रसाद दलितों और पिछड़ों की लगातार आवाज उठाते रहते थे इसलिए षड्यंत्र करके योगी सरकार ने उन्हें जबरन जेल में डाल दिया|
योगी सरकार ये बताये बिना किसी सबूत के अलोक प्रसाद को जेल मे रखे हुए है इनके पास कोई सबूत नहीं कोई बयान नहीं पीड़ित लड़की का भी कोई बयान नहीं है |
मेरा आरोप है योगी आदित्यनाथ ने अलोक प्रसाद को जबरन जेल भेजा | अनूप पटेल कांग्रेस के प्रवक्ता है जेल में है उनके मामले मे भी उस जली हुयी बेटी का मजिस्ट्रेटीएल बयान नहीं हुआ |
जिस बहन ने आत्मदाह किया जिस ज़मीन के मामले उसे आज तक न्याय नहीं मिला | पुलिस ने उस परिवार को उसी के घर मे कैद कर रखा है |अनूप पटेल पिछड़े कुर्मी समुदाय से आते है |
पिछडो का दमन करने के लिए उनकी जबरन गिरफ्तारी की गयी | अनूप पटेल के खिलाफ भी कोई सबूत इस सरकार के पास नहीं है |
कांग्रेस पार्टी दलित पिछड़ा पंचायत करेगी सड़को पर उतरेगी अलोक प्रसाद और अनूप पटेल के लिए सिग्नेचर कैंपेन चलाया जाएगा |
अलोक प्रसाद और अनूप पटेल दलितों पिछडो की आवाज उठाते है इसलिए उनको जेल मैं डाला गया है लेकिन कांग्रेस पार्टी ही इससे घबराने वाली नहीं है |
वही लव जिहाद के ऊपर बनने वाले कानून को लेकर प्रदेश अध्यक्ष का कहना था कि सरकार पहले बेरोजगारी को लेकर कानून बनाएं जनता को गुमराह करना छोड़ दें |