उत्तर प्रदेश में नवंबर महीने के निःशुल्क राशन वितरण की तारीखें घोषित

8 नवंबर से 25 नवंबर तक चलेगा वितरण अभियानलखीमपुर खीरी। खाद्य एवं रसद विभाग, उत्तर प्रदेश ने नवंबर माह के निःशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम की तिथियां घोषित कर दी हैं। यह वितरण शनिवार, 8 नवंबर 2025 से शुरू होकर 25 नवंबर 2025 तक चलेगा।

विभाग ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों और उचित दर विक्रेताओं (कोटेदारों) को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। राशन वितरण ई-पॉस (e-POS) मशीनों के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण द्वारा किया जाएगा। अंतिम दिन यानी 25 नवंबर को जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण नहीं हो पाया है, वे मोबाइल ओटीपी वेरिफिकेशन से राशन प्राप्त कर सकेंगे।

राशन मात्रा:

अंत्योदय कार्डधारक: 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल (कुल 35 किलो) निःशुल्क।

पात्र गृहस्थी कार्डधारक: प्रति यूनिट 2 किलो गेहूं और 3 किलो चावल (कुल 5 किलो) निःशुल्क।

समय-सारिणी: कोटेदारों को दुकानें सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक खोलने के निर्देश दिए गए हैं।

ई-केवाईसी जरूरी: जिन कार्डधारकों की ई-केवाईसी लंबित है, वे नवंबर माह में इसे पूरा कर लें, अन्यथा दिसंबर से उनका नाम सूची से हटाया जा सकता है।

विभाग ने स्पष्ट किया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिकायत पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।