लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 23 आईएएस अफसरों के तबादले, कई जिलों के डीएम बदले गए

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल करते हुए मंगलवार को 23 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इस तबादले में 10 जिलों के जिलाधिकारियों को बदला गया है, जबकि कई वरिष्ठ अफसरों को नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।

🔸 गोंडा की जिलाधिकारी नेहा शर्मा को हटाकर उन्हें प्रभारी महानिरीक्षक, निबंधन बनाया गया है।
🔸 बहराइच की डीएम मोनिका रानी को हटाकर उन्हें बेसिक शिक्षा विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।
🔸 अयोध्या के मंडलायुक्त गौरव दयाल को भी पद से हटाकर गृह विभाग का सचिव बनाया गया है।
🔸 गृह विभाग के वर्तमान सचिव राजेश कुमार को अब अयोध्या का मंडलायुक्त बनाया गया है।
🔸 गोरखपुर के डीएम कृष्णा करुणेश को हटाकर नोएडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है।
🔸 कानपुर देहात के डीएम आलोक सिंह को हटाकर राज्य संपत्ति विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है।
🔸 झांसी के मंडलायुक्त विमल कुमार दुबे को बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बूडा) का मुख्य कार्यपालक अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

डीएम स्तर पर बदलाव:
▪️ गाजियाबाद के डीएम दीपक मीणा → गोरखपुर के डीएम
▪️ प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मंदर → गाजियाबाद के डीएम
▪️ गौतमबुद्ध नगर के डीएम मनीष कुमार वर्मा → प्रयागराज के डीएम
▪️ कासगंज की डीएम मेधा रूपम → गौतमबुद्ध नगर की डीएम
▪️ प्रणय सिंह (एमडी, यूपी चीनी मिल निगम) → कासगंज के डीएम
▪️ ललितपुर के डीएम अक्षय त्रिपाठी → बहराइच के डीएम
▪️ अमनदीप डुली (विशेष सचिव, एपीसी) → ललितपुर के डीएम
▪️ पवन कुमार गंगवार (विशेष सचिव राज्य संपत्ति) → मिर्जापुर के डीएम
▪️ प्रियंका निरंजन (डीएम मिर्जापुर) → गोंडा की डीएम

अन्य प्रमुख तबादले:
▪️ मिनिस्ती एस. (वित्त विभाग की सचिव) को गन्ना आयुक्त बनाया गया।
▪️ गन्ना आयुक्त प्रमोद कुमार उपाध्याय को समाज कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया।