उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक संपन्न

मैनपुरी। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ की आवश्यक बैठक महामंत्री राजकिशोर यादव के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष गोविन्द पाण्डेय ने कहा कि 2011 से पूर्व सेवारत शिक्षकों पर टीईटी (TET) की अनिवार्यता वाले प्रकरण पर आंदोलन के साथ-साथ सर्वोच्च न्यायालय में याचिकाओं के माध्यम से संगठन का पक्ष रखा जाएगा। प्रांतीय नेतृत्व ने राष्ट्रीय स्तर पर संयुक्त मोर्चा बनाकर साझा रणनीति तैयार करने का निर्णय लिया है।

कोषाध्यक्ष अवधेश शाक्य ने बताया कि संगठन ने भारत सरकार से 3 अगस्त 2017 के संशोधन को निरस्त करने का अनुरोध किया था, लेकिन अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई। इसी कारण संगठन ने राष्ट्रीय स्तर पर मोर्चा बनाकर आंदोलन की तैयारी शुरू कर दी है।

संयुक्त मंत्री सुभाष राजपूत ने कहा कि संगठन न्यायालय में अपना पक्ष मजबूती से रखने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ताओं के साथ कार्य प्रारंभ कर चुका है। उन्होंने सभी शिक्षकों से एकजुट रहने की अपील की, क्योंकि उनकी एकता ही इस लड़ाई में जीत दिला सकती है।

बैठक में कृष्ण कुमार, नृपेन्द्र शर्मा, सुनील दुबे, रोहित चौहान, विजय बहादुर, अजय सिंह बैस, मोहम्मद रफी, नवीन सक्सेना, प्रसून पांडे, सुभाष राजपूत, ब्रह्मानंद, आलोक सिंह, उपेंद्र यादव, आजाद सिंह, संजीव दुबे, वंदना दुबे, सुरेंद्र सिंह, आलोक रतन शाक्य, बृजेश शाक्य, प्रभाकर राठौर, बादशाह सिंह, जयध्वज भदोरिया, अजय झा, दिलीप सिंह, प्राणेश यादव, विनोद यादव, राम गणेश शाक्य, सत्यवीर, मनोज यादव, सत्येंद्र प्रताप सिंह चौहान, ओम नारायण तिवारी, अरविंद यादव, चंद्र प्रकाश पवन राजपूत, दीपक शाक्य, शाक्य भुवनेश प्रताप, गौरव पांडे, राजीव कुमार, प्रदीप वर्मा, मुकेश सक्सेना, रजत चौधरी, अनुपम, अमित कुमार, राहुल यादव, शैलेंद्र सिंह सहित कई पदाधिकारी शिक्षक मौजूद रहे