कानपुर। लंबे समय से बीमार चल रहे पूर्व मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल का आज कानपुर में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, श्रीप्रकाश जायसवाल को आज ही कानपुर कार्डियोलॉजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।
श्रीप्रकाश जायसवाल ने लंबे राजनीतिक जीवन में उत्तर प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। वे पूर्व गृहमंत्री और कोयला मंत्री रह चुके हैं और तीन बार सांसद के रूप में भी जनता की सेवा कर चुके हैं। उनके निधन से कानपुर और प्रदेश में राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर दौड़ गई है।
उनकी उपलब्धियों और सेवा को याद करते हुए कई वरिष्ठ नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है।