बाराबंकी के लोधेश्वर महादेव मंदिर में युपी सरकार के मंत्री सतीश शर्मा का शिवलिंग के पास हाथ धोते हुए वायरल विडियो ने विपक्ष को बीजेपी पर निशाना साधने का मौका दे दिया है. हालाकि मंदिर के पुजारी का युपी के मंत्री के पक्ष में बयान आया है कि हस्त प्रक्षालन जिस जगह पूजा की जाती है, उसी जगह की जाती है.
समाजवादी पार्टी के नेता सुनील सिंह यादव ने कहा कि अगर ये ही कार्य, अगर किसी और जाति के नेता ने किया होता तो भाजपा के लोग उस नेता को पार्टी से निकाल चुके होते. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट(पूर्व के ट्विटर अकाउंट) में यह विडियो शेयर करते हुए लिखा है “लोधेश्वर शिवलिंग पर हाथ धोने वाला अधर्मी सतीश शर्मा @myogiadityanath सरकार में राज्यमंत्री है और साथ में ब्राह्मणों के स्वघोषित इंपोर्टेड चेहरे भी खड़े हैं. काम यदि किसी अन्य जाति के नेता ने किया होता तो अब तक पाखंडी भाजपाई उसका निष्कासन करा चुके होते।वैसे बाबा चुप क्यों हैं?”
युपी सरकार के मंत्री सतीश शर्मा जिन्होंने शिवलिंग के पास हाथ धोये, उनका कहना है कि हाथ में पूजा की सामग्री लगी हुई थी, जिसको नाली में नहीं धो सकता था. मंदिर के पुजारी ने भी उनकी बात का पक्ष लेते हुए कहा है कि हस्त प्रक्षालन जिस जगह पूजा की जाती है, उसी जगह की जाती है.
युपी के मंत्री जितिन प्रसाद भी हाथ जोड़ते हुए विडियो में दिखाई दे रहे है. कांग्रेस ने भी निशाना साधते हुए कहा की बीजेपी की आस्था राजनीतिक है.