
2023 से अब तक 1107 युवाओं को आत्महत्या से बचा चुकी है उत्तर प्रदेश पुलिस
लखनऊ, 3 जुलाई 2025। सोशल मीडिया कंपनी मेटा (इंस्टाग्राम) के जरिए आए अलर्ट पर उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय, लखनऊ के निर्देश पर जनपद आजमगढ़ की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 15 मिनट में मौके पर पहुंचकर एक 19 वर्षीय युवक की जान बचा ली। यह युवक इंस्टाग्राम पर आत्महत्या का संदेश पोस्ट कर चुका था।
आजमगढ़ के थाना पवई क्षेत्र निवासी इस युवक ने 3 जुलाई 2025 को देर रात इंस्टाग्राम पर एक लड़की और एक लड़के की तस्वीर साझा कर लिखा था:
“यह लड़की मुझसे प्यार करती थी, मेरी ज़िंदगी के साथ खेलकर मुझे धोखा दे दिया, अब धमकी दे रही है… मैं आज फांसी लगाने जा रहा हूं। मेरी मौत का कारण यही दोनों हैं।”
यह पोस्ट 1:01 AM पर मेटा कंपनी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया सेंटर को ईमेल के जरिए अलर्ट के रूप में प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया।
मुख्यालय द्वारा युवक के मोबाइल नंबर और लोकेशन की जानकारी निकालकर जनपद आजमगढ़ पुलिस को भेजी गई। जानकारी मिलते ही थाना पवई के उप निरीक्षक मौके पर सिर्फ 15 मिनट के भीतर पहुंच गए। परिजनों से जानकारी लेकर जब पुलिस युवक के कमरे में पहुंची, तब वह पंखे से फांसी का फंदा डालने ही वाला था। पुलिस ने परिजनों की मदद से युवक को बचा लिया।
बाद में पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बीएससी एग्रीकल्चर कॉलेज का छात्र है और एक लड़की से वर्षों से प्रेम करता था, जो अब एक नशेड़ी युवक से शादी करना चाहती है। इसी मानसिक अवसाद में उसने यह कदम उठाने की ठानी थी।
स्थानीय पुलिस ने युवक की काउंसलिंग की, जिसमें उसने भविष्य में ऐसा कदम न उठाने का वचन दिया। युवक के परिजनों ने यूपी पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता के लिए आभार जताया।
मेटा और यूपी पुलिस की साझेदारी बनी युवाओं की जीवन रेखा
2022 से मेटा और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच चल रही विशेष व्यवस्था के तहत यदि कोई व्यक्ति फेसबुक या इंस्टाग्राम पर आत्महत्या की पोस्ट करता है, तो मेटा कंपनी ईमेल और फोन के माध्यम से तुरंत अलर्ट यूपी पुलिस को भेजती है।
01 जनवरी 2023 से 30 जून 2025 तक, कुल 1107 युवाओं की जान बचाने में यूपी पुलिस सफल रही है।