लखनऊ। प्रदेश सरकार ने निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण कर सम्बन्धित उद्योग व्यापार के कार्य में तेजी लाई जिससे समय से लाखों विभिन्न कार्यो के आवेदन पत्रों का निपटारा होकर सम्बन्धित उद्यम आरम्भ हुआ।
राज्य में निवेशकों के विनियामक भार को कम करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा नवीनीकरण, निरीक्षण, रजिस्टर व रिकार्ड तथा रिटर्न फाइल करने के सन्दर्भ में लाइसेंस एवं अनापत्ति प्रमाणपत्रों को चिहिन्त करने की कार्यवाही प्रारम्भ करते हुए 20 से अधिक विभागों में सुधारों को लागू किया जा चुका है।
भारत सरकार द्वारा हाल ही में घोषित बिजनेस रिफार्म एक्शन प्लान रैकिंग में राज्यों की रैकिंग में उत्तर प्रदेश ने उल्लेखनीय प्रगति करते हुए देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।