
फतेहपुर-बाराबंकी। उत्तर प्रदेश विद्यालय प्रबंधक एसोशिएशन द्वारा शिक्षा खंड क्षेत्र के ग्राम चक रालभारी स्थित रामनाथ वर्मा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधकों और शिक्षकों ने शिक्षा की गुणवत्ता, सरकारी नीतियों और बेरोजगार शिक्षकों की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष राम नरेश भारती ने कहा कि देश भर में स्थापित निजी शैक्षिक संस्थान समाज के वंचित वर्गों—विशेष रूप से अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और गरीब सामान्य वर्ग—के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि सरकार शीघ्र ही इन विद्यालयों को वित्तीय सहायता और अनुदान प्रदान करने की दिशा में कदम उठाएगी।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार अनुदान की प्रक्रिया पूरी करने के लिए प्रयासरत है और संगठन लखनऊ खंड को स्नातक व शिक्षक एमएलसी सीट के लिए भाजपा से मांग करेगा, साथ ही अन्य सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों का समर्थन करेगा। उन्होंने शिक्षकों और प्रबंधकों को यह आश्वासन भी दिया कि दीपावली से पहले उन्हें सौगात मिलेगी, जिससे उपस्थित जनों के चेहरों पर प्रसन्नता झलक उठी।
कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी संध्या अवस्थी, जिला महामंत्री जीतेन्द्र प्रताप सिंह, मनोज बंसल, जिला मंत्री उमेश चन्द्र वर्मा, जिला अध्यक्ष गोविन्द यादव, कदीर मालिक, राजाराम, राज कुमार, ब्रिजेन्द्र कुमार, समर सिंह, आनन्द कुमार पटेल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।