लखनऊ। राजधानी लखनऊ एक बार फिर क्रिकेट और मनोरंजन के शानदार संगम का गवाह बनने जा रहा है। 17 अगस्त से भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में उत्तर प्रदेश T-20 लीग का तीसरा सीजन शुरू होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि पूरे 34 मैच लखनऊ में ही खेले जाएंगे, जिससे राजधानी के खेल प्रेमियों को रोमांच और जोश से भरपूर अनुभव मिलेगा।
इस बार टूर्नामेंट का उद्घाटन समारोह बेहद भव्य और ग्लैमरस होने वाला है। आयोजन समिति के अनुसार बॉलीवुड की कई नामचीन हस्तियां समारोह में शामिल होंगी, जिनमें अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और दिशा पटानी प्रमुख हैं। वहीं मशहूर गायिका सुनिधि चौहान अपने लाइव परफॉर्मेंस से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देंगी। पूरे स्टेडियम को रोशनी, संगीत और सेलिब्रिटी अदाओं से सजाया जाएगा।
इस टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों का प्रतिनिधित्व करने वाली 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जो आपस में भिड़ेंगी। BCCI के उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के प्रमुख राजीव शुक्ला स्वयं उद्घाटन समारोह में शिरकत करेंगे। आयोजकों ने बताया कि इस बार न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा पर फोकस होगा बल्कि क्रिकेट को एक उत्सव की तरह पेश किया जाएगा।
यूपी T-20 लीग उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ की प्रमुख पहल है जिसका मकसद राज्य के नवोदित खिलाड़ियों को एक बड़ा मंच देना है। यह लीग IPL के फॉर्मेट पर आधारित है और इसमें नए चेहरों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ी भी अपना जौहर दिखाएंगे। क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि इस लीग के ज़रिए यूपी को भविष्य के कई सितारे मिल सकते हैं।
इकाना स्टेडियम में पहली बार इस तरह के आयोजन को इतने बड़े स्तर पर करने की तैयारी की जा रही है। सुरक्षा, ट्रैफिक और सुविधाओं को लेकर पुलिस प्रशासन और नगर निगम भी पूरी तरह से सक्रिय हो गया है। टिकट बुकिंग भी जल्द ही ऑनलाइन शुरू की जाएगी। स्टेडियम में VIP से लेकर आम दर्शकों के लिए आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है।
गौरतलब है कि यूपी T-20 लीग के पहले दो सीजन में दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली थी और क्रिकेट का उत्साह अपने चरम पर था। इस बार आयोजकों का दावा है कि दर्शकों को क्रिकेट और मनोरंजन का डबल डोज मिलेगा।