सैमसंग के स्मार्ट टीवी पर छूट-
सैमसंग ने 55 इंच और उससे ऊपर वाले प्रीमियम टेलीविजन सीरीज पर कई ऑफर्स की घोषणा की है. सैमसंग बिग टीवी डेज सेल में 55, 65, 75, 82 और 85 इंच के टीवी खरीदने पर 20 फीसदी तक का कैशबैक, एक्सटेंडेड वारंटी और 1,990 रुपये की ईएमआई का फायदा मिलेगा. वहीं 65 इंच के क्यूलेड टीवी और 75 इंच के क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी के साथ सैमसंग गैलेक्सी ए51 स्मार्टफोन देने का ऑफर है. इस फोन की कीमत 22,999 रुपये है. वहीं क्यूलेड टीवी के 55 इंच और 65 इंच के क्रिस्टल 4के यूएचडी टीवी पर गैलेक्सी ए31 स्मार्टफोन गिफ्ट में मिलेगा. इस फोन की कीमत 18,999 रुपये है.
Motorola ZX-
मोटोरोला का ZX HD Ready स्मार्ट टीवी खरीदने पर 33 प्रतिशत का फ्लैट डिस्काउंट आपको मिलेगा. आप इस एंड्रॉयड टीवी को 14,499 रुपये में खरीद सकते हैं. ये टीवी 32 इंच स्क्रीन साइज के साथ आता है. ऑफर्स की बात करें तो इस पर 500 रुपये का अलग से डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. Axis bank कार्ड यूजर्स को 5 प्रतिशत का कैशबैक भी दिया जा रहा है. आप चाहें तो इसे 2,417 रुपये की EMI पर भी खरीद सकते हैं. कंपनी आपको 11,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है. ये स्मार्ट टीवी HD+ डिस्प्ले पैनल के साथ आता है जिसका रिजॉल्यूशन 1366 x 768 पिक्सल का है.
Micromax HD Ready Smart TV-
माइक्रोमैक्स के 32 इंच वाले HD Ready स्मार्टटीवी पर 48 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा 5 प्रतिशत का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है. आप इस स्मार्टटीवी को 14,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप इस टीवी को 2,417 रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं. इसके फीचर्स की बात करें तो ये टीवी 1366 x 768 पिक्सल रेजोलूशन और 20W आउटपुट साउंड के साथ मिलता है