लखनऊ: उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर अखिलेश यादव और उम्मीदवार वी. सुदर्शन रेड्डी का बड़ा बयान

लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों में उपराष्ट्रपति पद के लिए न्यायमूर्ति वी. सुदर्शन रेड्डी से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन न्याय, संविधान, कानून और विचारधारा की लड़ाई लड़ रहा है और हमें पूरा भरोसा है कि अंतरात्मा की आवाज़ से पड़े वोट हमारे प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाएंगे।

अखिलेश यादव ने कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और कांग्रेस अध्यक्ष का आभार जताया।

वहीं, उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वी. सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि विपक्षी दलों ने मुझ पर विश्वास जताते हुए उम्मीदवार बनाया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का ऑफिस किसी राजनीतिक मुद्दे के लिए नहीं होता और मैं संविधान की मूल भावना के साथ इस जिम्मेदारी को निभाने का प्रयास करूंगा। रेड्डी ने कहा कि मैंने लोहिया और नेताजी से बहुत कुछ सीखा है और भले ही हिंदी में भाषण देने में कठिनाई होती है लेकिन मेरी कोशिश रहती है कि हिंदी में संवाद कर सकूं।

उन्होंने बताया कि वे हाल ही में केजरीवाल और स्टालिन से मिले और लगातार संसद सदस्यों से संवाद कर रहे हैं। नक्सलवाद से प्रेरित होने के आरोप पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई काम उन्होंने कभी नहीं किया। रेड्डी ने कहा कि वे बड़े शब्द नहीं बोलेंगे लेकिन गंभीरता से राष्ट्रीय एकता और पुनर्मिलन (रीयूनियन) पर काम करेंगे।