35 हज़ार 614 मिले नए संक्रमित
लखनऊ। प्रदेश में पिछले 24 घण्टे में 208 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गवां दी है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 35 हज़ार 614 नये मामले आये हैं। वहीं, चौबीस घंटे में 208 लोगों की मौत हुई।
अभी तक हुई 3 करोड़ से अधिक जांच
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बड़ी संख्या में टेस्टिंग का कार्य करते हुए, टेस्टिंग क्षमता निरन्तर बढ़ायी जा रही है। गत एक दिन में कुल 2 लाख 29 हज़ार 578 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 3 करोड़ 97 लाख 70 हज़ार 573 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में तथा 25,633 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। इस प्रकार अब तक कुल 7,77,844 कोरोना मरीज संक्रमण मुक्त होकर घर जा चुके हैं।
2 लाख से ज़्यादा आइसोलेशन में
प्रदेश में 2,97,616 कोरोना के एक्टिव मामले में से 2,42,311 व्यक्ति होम आइसोलेशन में, 6,447 मरीज निजी चिकित्सालयों में तथा शेष मरीज सरकारी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं।
19 लाख से अधिक को दोनों डोज़
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि प्रदेश में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का कोविड वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि 45 वर्ष से अधिक लोगों का कोविड वैक्सीनेशन कराने में सहयोग प्रदान करें। अब तक 97,79,846 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गयी तथा पहली डोज लेने वालों में से 19,97,363 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गयी हैं। इस प्रकार कुल 1,17,77,209 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।