लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के जनपद लखनऊ शहर में तुलसीदास मार्ग विक्टोरिया स्ट्रीट पर हैदरगंज तिराहा से मीना बेकरी से पूर्व तक नवनिर्मित 2 लेन उपरिगामी सेतु का नामकरण लालजी टण्डन के नाम से किया गया है।
इस सम्बन्ध में आवश्यक अधिसूचना उप्र शासन लोक निर्माण विभाग द्वारा जारी कर दी गयी है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पूर्व मे ही लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस मार्ग पर बडे़ और आकर्षक बोर्ड लगाये जायें, जिस पर लालजी टण्डन के नाम सहित पूरा विवरण अंकित कराया जाय।
खादी महोत्सव में एक दिन में 25 लाख की हुई बिक्री
लखनऊ। विगत 23 जनवरी से अवध शिल्प ग्राम में आयोजित 13 दिवसीय खादी महोत्सव-2021 में रविवार को खादी एवं ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री 25 लाख रुपये के ऊपर पहुंच गई है, जबकि महोत्सव में अभी तक की कुल बिक्री लगभग 1.50 करोड़ हो गई है।
यह जानकारी खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड से प्राप्त हुई है। मिली सूचना के अनुसार खादी महोत्सव में खादी, ग्रामोद्योग तथा माटीकला के कुल 119 स्टाल लगाये गये हैं।
महोत्सव में 5.90 लाख रुपये के खादी वस्त्रों, 18 लाख रुपये के ग्रामोद्योग उत्पादों तथा 3.30 लाख रुपये के माटीकला उत्पादों की खरीद की गई।
इसी प्रकार शुरूआत से लेकर अभी तक महोत्सव में 30 लाख रुपये से ज्यादा खादी वस्त्रों, एक करोड़ रुपये से ऊपर ग्रामोद्योग उत्पादों तथा 20 लाख के आस-पास माटीकला उत्पादों की बिक्री हो चुकी है। महोत्सव के बचे शेष दिनों में भारी बिक्री की सम्भावना है।