तेलंगाना बीजेपी प्रमुख और करीमनगर से सांसद बंडी संजय ने डायरेक्टर एसएस राजामौली को धमकी दी है. ये धमकी डायरेक्टर को उनकी अपकमिंग फिल्म RRR को लेकर दी गई है.
उन्होंने फिल्म के एक सीन में आदिवासी नेता कोमाराम भीम के सिर पर सफेद टोपी पहनाने पर आपत्ति जताई है. सीन ना हटने पर सांसद ने थियेटर्स को आग लगाने की भी बात कही है.
राजामौली को मिली धमकी
इस फिल्म के एक सीन पर विवाद खड़ा हो गया है, जहां पर कोमाराम भीम का कैरेक्टर निभा रहे जूनियर एनटीरामा राव को सफेद टोपी पहने हुआ दिखाया गया है. एक पब्लिक मीटिंग को संबोधित करते हुए सांसद ने विवादित बयान दिया है.
बंडी संजय ने राजामौली को धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्होंने फिल्म से ये सीन नहीं हटाया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.
अगर सनसनी मचाने के लिए राजामौली कोमाराम भीम के सिर पर टोपी रखेंगे तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे, कभी भी नहीं. सांसद ने राजामौली की डंडों से पिटाई और फिल्म को थियेटर्स में रिलीज ना होने देने की भी धमकी दी है.
राजामौली की पीरियड ड्रामा RRR आदिवासी नेता कोमाराम भीम पर आधारित है. कोमाराम भीम ने हैदराबाद के निजाम के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. कोमाराम को आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भगवान की तरह पूजा जाता है.
राजामौली का ये महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. इसे भारी भरकम बजट के साथ बनाया जा रहा है. फिल्म का बजट 450 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.
जूनियर एनटीआर के अलावा फिल्म में राम चरण, अजय देवगन, आलिया भट्ट भी अहम रोल में दिखेंगे. ये मूवी दो स्वतंत्रता सेनानी कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामा की कहानी को बताएगी.