यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने नेशनल डिफेंस एकेडमी और नेवल एकेडमी एग्जामिनेशन (I) 2021 का शॉर्ट नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है. इसके माध्यम से एनडीए के 147वें कोर्स और नेवल एकेडमी के 109वें कोर्स के लिए आर्मी, नेवी और एयरफोर्स विंग्स में कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा.
यहां यह भी बताना जरूरी हो जाता है कि इन कोर्सेस के लिए आवेदन अभी आरंभ नहीं हुए हैं. आवेदन आरंभ होंगे 30 दिसंबर 2020 से और यूपीएससी एनडीए के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख है 19 जनवरी 2021.
अगली जरूरी बात यह है कि इन कोर्सेस के लिए रजिस्ट्रेशन केवल ऑनलाइन ही कराया जा सकता है, जिसके लिए आपको नीचे बतायी गई वेबसाइट पर जाना होगा – upsconline.nic.in.
न्यूनतम योग्यता –
नेशनल डिफेंस एकेडमी की आर्मी विंग के लिए न्यूनतम योग्यता इस प्रकार है. स्टेट बोर्ड या किसी नेशनल बोर्ड से क्लास 12वीं या इसके समकक्ष पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. केवल ध्यान रहे कि क्लास 12वीं, 10 + 2 पैटर्न से ही पास की गई हो.
नेवल डिफेंस एकेडमी की एयरफोर्स और नेवल विंग्स के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम योग्यता इस प्रकार है. स्टेट बोर्ड या किसी नेशनल बोर्ड से क्लास 12वीं या इसके समकक्ष पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. केवल ध्यान रहे कि क्लास 12वीं, 10 + 2 पैटर्न से ही पास की गई हो. इसके साथ ही जरूरी है कि कैंडिडेट ने फिजिक्स और मैथ्स विषयों से यह परीक्षा क्लियर की हो. वे कैंडिडेट्स जो मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 12वीं अपीयरिंग हों, वे भी आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा –
यूपीएससी एनडीए के रजिस्ट्रेशन के लिए आयु सीमा कुछ इस प्रकार है. वे कैंडिडेट्स जो 15.7 वर्ष से 18.7 वर्ष के मध्य हों, वे रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
यूपीएससी एनडीए एनए 1 परीक्षा 18 अप्रैल 2021 के दिन आयोजित की जाएगी. बाकी किसी भी विषय में विस्तार से जानकारी हासिल करने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं. इस वेबसाइट का जिक्र हमने ऊपर किया है.