स्कूल मर्जर पर बेसिक शिक्षा मंत्री का स्पष्ट संदेश: कोई स्कूल बंद नहीं होगा

लखनऊ। कल के हंगामे के बाद मंगलवार को विधानसभा का सत्र सुचारू रूप से शुरू हुआ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विधानसभा पहुंचे। प्रश्नकाल में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने स्कूल मर्जर को लेकर सवाल उठाए, जिनका जवाब प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने दिया।

मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में करीब 1 करोड़ 5 लाख बच्चे बेसिक शिक्षा स्कूलों में नामांकित हैं, जिन्हें लगभग 3,38,000 शिक्षक पढ़ा रहे हैं। इसके अलावा 1 लाख से अधिक शिक्षामित्र भी तैनात हैं। उन्होंने दोहराया कि “कोई भी बेसिक स्कूल बंद नहीं किया जाएगा, सभी स्कूल यथावत कार्यरत रहेंगे।”

नामांकन की आयु घटाने के सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि यह राष्ट्रीय मानक है कि कक्षा 1 में प्रवेश के लिए बच्चा 6 वर्ष का होना चाहिए और कक्षा 8 तक 14 वर्ष की आयु पूरी होनी चाहिए। शिक्षा के अधिकार कानून के तहत इसी आधार पर आठवीं तक अनिवार्य शिक्षा दी जाती है, इसलिए आयु घटाना संभव नहीं है।