यूरिया वितरण में पक्षपात का आरोप, सचिव हटाने की मांग को लेकर भाकियू अराजनैतिक का धरना


भदरौली।पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत राठौटी स्थित सरकारी सहकारी समिति पर यूरिया वितरण को लेकर किसानों में भारी रोष देखने को मिला। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के बैनर तले किसानों ने समिति सचिव पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया और सचिव को हटाने की मांग की।
शुक्रवार को तहसील कोषाध्यक्ष दिनेश परिहार किसानों के साथ समिति पर यूरिया लेने पहुंचे थे। इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि समिति सचिव राघवेंद्र शर्मा अपने कथित दबंग समर्थकों को प्राथमिकता देकर यूरिया उपलब्ध करा रहे हैं, जबकि अन्य किसान घंटों लाइन में खड़े रहने को मजबूर हैं। किसानों का यह भी आरोप है कि सचिव द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से आधार कार्ड मंगवाकर ओटीपी लेकर अपने चहेतों को यूरिया वितरित किया जा रहा है।
किसानों का कहना है कि जब इस व्यवस्था पर सवाल उठाए गए तो उनके साथ गाली-गलौज की गई और थप्पड़ मारने की धमकी दी गई। आरोप यह भी लगाया गया कि सचिव के पुत्र द्वारा भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे किसानों में आक्रोश और बढ़ गया।
घटना से नाराज भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने तहसील अध्यक्ष मोनू शर्मा और कोषाध्यक्ष दिनेश परिहार के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित किसानों ने स्याहीपुरा–पिढोरा मार्ग पर जाम लगा दिया, जिससे आवागमन बाधित हो गया। सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां प्रदर्शनकारियों और अधिकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई। संगठन ने स्पष्ट चेतावनी दी कि जब तक समिति सचिव को हटाया नहीं जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।
वहीं, समिति सचिव राघवेंद्र शर्मा ने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि समिति पर टोकन व्यवस्था के तहत लाइन लगाकर यूरिया का वितरण किया जा रहा था। इसी दौरान कुछ किसानों ने जबरदस्ती लाइन तोड़ने का प्रयास किया और अव्यवस्था फैलाने के लिए कमरे में गिट्टी फेंकने लगे। सचिव के अनुसार शाम तक करीब 900 पैकेट यूरिया का वितरण किया जा चुका है।