नई दिल्ली। बिग बॉस 8 अगस्त यानी रविवार से शुरू हो गया हैं। इस बार शो में काफी बदलाव किये गए है। करण जौहर इस बार शो को होस्ट कर रहे हैं। इस शो में शामिल हुए कंटेस्टेंट के बारे में खुलासा हो गया है। हम इस शो में शामिल हुई उर्फी जावेद के बारे में बात करेंगे। उर्फी जावेद कई सीरियल में काम कर चुकी है, उन्होंने अपना रोल बखूबी निभाया है।
टीवी के कई सीरियल में दिखी है उर्फी जावेद
उर्फी जावेद सोनी टीवी का सीरियल ‘ बड़े भैया की दुल्हनिया ’ में अवनि पंत तथा स्टार प्लस के ‘चंद्र नंदिनी’ में छाया के रोल में नजर आई। इसके बाद उन्होंने स्टार प्लस के ‘मेरी दुर्गा’ में आरती की भूमिका निभाई है। साल 2018 में उर्फी जावेद सब टीवी के सीरियल ‘सात फेरों की हेरा फेरी’ में कामिनी जोशी, कलर्स टीवी के ‘बेपनाह’ सीरियल में बेला कपूर की भूमिका में नजर आई।
पुराने कपड़ों को नया लुक देती है उर्फी जावेद
बता दें कि उर्फी जावेद को एक्टिंग के साथ-साथ पुराने कपड़ों को नया लुक देने का भी शौक हैं। अपने इंस्टा अकाउंट पर उन्होंने ऐसी कई वीडियो डाली है, जिसमें उन्होंने पुराने टी-शर्ट से कमाल का ड्रेस बनाती नजर आ रही हैं। अब बिग बॉस में उर्फी जावेद अपने करियर की रफ्तार बनाने आई हैं।