नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपनी विमान एयरफोर्स वन की सीढ़िया चढ़ते वक्त 3 बार गिरे। लेकिन, उन्हें किसी भी तरह की चोट नहीं आई। वीडियो शुक्रवार का है। पहले तो बाइडेन सीढ़ियां चढ़ते समय पहले 2 बार लड़खड़ाए, लेकिन तीसरी बार वे घुटनों के बल गिर गए। इसके बाद उन्होंने उठते वक्त अपने हाथ का सहारा लिया और फिर रेलिंग पकड़कर विमान के अंदर गए। बता दे कि बाइडेन जब अटलांटा के दौरे पर जा रहे थे, उस समय यह घटना हुई। उन्हें अटलांटा में एशियाई-अमेरिकी समुदाय के नेताओं से मुलाकात करनी थी। घटना के बाद उनकी सेहत को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं। बाइडेन 78 साल के हैं, वह अमेरिकी इतिहास के सबसे बुजुर्ग राष्ट्रपति हैं।
बैलेंस बिगड़ने से गिरे बाइडेन
व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी कैरिन जीन-पियरे ने मीडिया को बताया कि “राष्ट्रपति 100% फिट हैं। सीढ़ियों पर गलत कदम पड़ने के सिवाय यह कुछ और नहीं था। उस वक्त हवा काफी तेज थी, शायद इसीलिए उनका बैंलेंस गड़बड़ा गया।”
बाइडेन न तो एल्कोहल लेते हैं और न ही तम्बाकू
बाइडेन के पर्सनल फिजिशियन रहे डॉ. केविन को’कॉनर ने हेल्थ रिपोर्ट जारी की थी। इसके मुताबिक, “बाइडेन न तो एल्कोहल लेते हैं और न ही तम्बाकू या इससे जुड़े उत्पाद। न वे डायबिटिक हैं और न ही हाई ब्लड प्रेशर उन्हें परेशान कर रहा है।”