फिलिस्तीनी प्रधानमंत्री से भी करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली। बीते कुछ दिन इजरायल और हमास के लिए काफी भयभीत थे। इजरायल और हमास के बीच 11 दिनों तक चला खूनी युद्ध के बाद संघर्ष पर विराम लगा दिया गया। बता दें कि इस युद्ध विराम को मजबूती देने के विचार से अमेरिका के विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकेन मंगलवार को इजरायल पहुंचे हैं। ब्लिंकेन अपनी इस यात्रा के दौरान इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात करेंगे। वहीं इसके बाद वह फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महबूब अब्बास से भी मिलेंगे। लेकिन विदेश मंत्री हमास से बातचीत नहीं करने वाले हैं।
दवाब के बाद संघर्ष विराम
दोनो के बीच 11 दिनों तक चला यह खूनी संघर्ष 10 मई को शुरू हुआ था। यह 11 दिन 2014 में हुए गाजा युद्ध के बाद सबसे ज्यादा संघर्ष वाले रहे। बीते शुक्रवार अमेरिका, मिस्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थों की तरफ से हिंसा रोकने के लिए बनाए जा रहे दबाव के बाद यह संघर्ष विराम प्रभावी हुआ।
मिस्र के राष्ट्रपति से भी करेंगे मुलाकात
विदेशी मीडिया की खबरों के अनुसार, अपने दौरे में ब्लिंकेन यरुशलम, रामाल्ला, काहिरा और अम्मान जाएंगे। इस दौरान वह मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल सिसि, जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला और अन्य शीर्ष अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।