
मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा ने अयोध्या जनपद के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की समीक्षा बैठक में मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने और मतदाताओं को अधिकतम सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदेय स्थल पर न्यूनतम आश्वासित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं और मतदाता सूची समय से सुधारकर शुद्ध बनाई जाए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट किया कि—
मतदाता सूची के प्रत्येक भाग में उचित संख्या में अनुभाग बनाए जाएं।
मतदाता सूची को मतदेय स्थल के अनुरूप बनाते हुए एक माह के भीतर त्रुटिरहित किया जाए।
जनसंख्या के अनुपात में महिला मतदाताओं और 18–19 आयुवर्ग के युवाओं को मतदाता सूची में दर्ज किया जाए।
दिव्यांग मतदाताओं का चिन्हीकरण फॉर्म-8 के माध्यम से किया जाए, ताकि वे सक्षम मोबाइल ऐप के जरिए सुविधाओं की मांग कर सकें।
85 वर्ष से अधिक आयु के वयोवृद्ध मतदाताओं का शत-प्रतिशत सत्यापन कराया जाए।
नवदीप रिणवा ने कहा कि आयोग ने प्रति मतदेय स्थल मतदाताओं की अधिकतम संख्या 1500 से घटाकर 1200 कर दी है। इससे मतदान के दिन भीड़ कम होगी और मतदाता बिना लंबी प्रतीक्षा के आसानी से मतदान कर सकेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि मतदेय स्थलों पर पीने का साफ पानी, महिला-पुरुषों के लिए अलग शौचालय, पर्याप्त फर्नीचर, बिजली की व्यवस्था और दिव्यांग मतदाताओं के लिए स्थायी रैम्प की सुविधा हर हाल में उपलब्ध कराई जाए।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह, सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ERO), सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (AERO) और वीआरसी ऑपरेटर मौजूद रहे। सीईओ ने निर्देश दिए कि बीएलओ एप पर भौतिक सत्यापन कर सही प्रविष्टि कराई जाए, मतदाता सूची से धुंधली या गलत फोटो हटाकर मानक अनुसार फोटो अपलोड हों और मकान संख्या सही ढंग से अंकित की जाए।
उन्होंने जोर देकर कहा कि अयोध्या की विधानसभाओं में 18–19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या अभी मात्र 1 प्रतिशत है, जबकि यह 4–4.5 प्रतिशत होनी चाहिए। ऐसे युवाओं को मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए शिक्षा विभाग, विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों का सहयोग लिया जाए।
नवदीप रिणवा ने यह भी निर्देश दिए कि सभी ERO, AERO, BLO और सुपरवाइजर को सघन प्रशिक्षण दिया जाए और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के रिक्त पदों को एक सप्ताह के भीतर भरा जाए।