नई दिल्ली। गुरुवार को उत्तर प्रदेश में जालौन में एट स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर एक लहूलुहान शव मिला। शव की पहचान उसके कपड़ों में मिले आई कार्ड से हुई है। इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। परिजनों को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आई कार्ड से हुई शव की पहचान
एट स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मिले शव की स्टेशन मास्टर द्वारा दी जानकारी पर जीआरपी और आरपीएफ की पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फौरन परिजनों को सूचित किया। रेलवे ट्रैक पर शव को लहूलुहान देख कर लोगों में हड़कंप मच गया। शव की पहचान उसके कपड़ों में मिले आई कार्ड से पुणे में तैनात आरपीएफ सब इंस्पेक्टर के रूप में हुई है।
पुलिस की जांच -पड़ताल जारी
आरपीएफ सब इंस्पेक्टर की डयूटी महाराष्ट्र के पुणे क्षेत्र में थी और शव उत्तर प्रदेश में जालौन क्षेत्र के एट स्टेशन के रेलवे ट्रैक पर मिला। परिजनों ने पूछताछ में बताया कि वह छुट्टी लेने के बाद घर नहीं पहुंचा था। पुलिस पड़ताल कर रही है कि वह किस ट्रेन से किस ओर जा रहा था। साथ ही जांच के लिए स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों की भी मदद ली जा रही है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच -पड़ताल जारी है।