उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर बोले विधायक: यूपी की दुनिया में सबसे अलग पहचान

फतेहपुर-बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर क्षेत्र के बाबा लॉन में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा एवं एसडीएम कार्तिकेय सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर विधायक द्वारा प्रधानमंत्री निशुल्क आवास योजना के अंतर्गत 322 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित लोगों ने खड़े होकर राष्ट्रगान किया।
विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश की धरती प्राचीन काल से ही पौराणिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परंपराओं की साक्षी रही है। नैमिषारण्य जैसे तपोवनों में ऋषि-मुनियों ने साधना की और अधर्म पर धर्म की विजय हुई। यह भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण की पावन भूमि है, जहां ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक विरासतें आज भी जीवंत हैं। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश विकास और विरासत दोनों के क्षेत्र में नए आयाम गढ़ रहा है। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक 62 लाख से अधिक लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल चुका है। प्रदेश में कई एक्सप्रेस-वे बन चुके हैं और कई पर कार्य प्रगति पर है।
विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कॉलेज’ की अवधारणा को साकार किया गया है, जिसके तहत प्रदेश में अब तक लगभग 81 मेडिकल कॉलेजों की स्थापना हो चुकी है। इसके साथ ही जनपद बाराबंकी की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने के लिए कस्बा मसौली की प्रसिद्ध चंद्रकला मिठाई को जनपद की पारंपरिक पहचान के रूप में चयनित किया गया है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे उत्साह के साथ अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं और लोकतंत्र को मजबूत करें। वहीं एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने भी मतदाता सूची के कार्य में गंभीरता और जिम्मेदारी दिखाने की अपील की।
समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं। कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने “मिट्टी के बेटे जो वापस न लौटे” विषय पर भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भावुक कर दिया। साईं कॉलेज की छात्राओं ने “महिषासुर मर्दिनी” गीत पर शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि युगांतर कॉलेज के बच्चों ने “यूपी है भारत की शान बबुआ” गीत से कार्यक्रम में उत्साह भर दिया। समापन अवसर पर शिशु मंदिर इंटर कॉलेज के छात्रों ने “ऑपरेशन सिंदूर” का जीवंत मंचन कर पहलगाम में हुए हादसे की याद दिलाई। कार्यक्रम का सफल संचालन अंशुमान मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी संध्या मिश्रा, डॉ. अंजू चंद्रा, राजू नयन तिवारी, राजेश जयसवाल, महंत हेमंत दास, शीलरत्न मिहिर, डॉ. दिनेश पांडेय, सरोज वर्मा, गिरधर गोपाल गुप्ता, विपुल वर्मा, विजय यादव, अरुण सिंह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।