उत्तर प्रदेश में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट, 40 से अधिक जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी

लखनऊ, 20 जून 2025।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD), लखनऊ केंद्र ने आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों के लिए भारी बारिश, गरज-चमक और तेज हवा के साथ आंधी की चेतावनी जारी की है। विभाग द्वारा आज तड़के सुबह 3:15 बजे और फिर 6:21 बजे जारी की गई दो अलग-अलग ‘नाउकास्ट’ बुलेटिन में राज्य के पूर्वी, मध्य और तराई क्षेत्रों के जिलों को प्रभावित बताया गया है।

सुबह 3:15 बजे जारी पहले अलर्ट के अनुसार सीतापुर, बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती और लखीमपुर खीरी जिलों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए रेड जोन यानी ‘Take Action’ की चेतावनी दी गई है, जिसका अर्थ है कि वहां तत्काल सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। विभाग ने कहा है कि इन जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं, जो जन-धन को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

वहीं, सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अमेठी, गाजीपुर, बाराबंकी, बलरामपुर, शाहजहांपुर, सिद्धार्थनगर, लखनऊ, अयोध्या, कानपुर देहात, बस्ती, चित्रकूट, बांदा, कौशांबी, फतेहपुर, रायबरेली, जालौन, अमेठी, सुल्तानपुर, रामपुर, बदायूं, पीलीभीत, फर्रुखाबाद, संभल और मुरादाबाद जैसे जिलों में मध्यम वर्षा और बिजली गिरने की संभावना है। इन जिलों को ‘Be Prepared’ श्रेणी में रखा गया है, जिसका अर्थ है कि जनता को मौसम की गंभीरता को लेकर तैयार रहना चाहिए।

6:21 बजे जारी दूसरी चेतावनी में महोबा, हमीरपुर, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, सीतापुर, बहराइच और लखीमपुर खीरी में मौसम बिगड़ने और बिजली कड़कने के साथ मध्यम बारिश की बात कही गई है। मौसम विभाग ने बताया कि यह स्थिति अगले 2-3 घंटों तक बनी रह सकती है और आगे और क्षेत्रों में भी विस्तार हो सकता है।

मौसम विभाग ने आम जनता को सलाह दी है कि वे अनावश्यक रूप से खुले स्थानों पर न निकलें, पेड़ों, खंभों या बिजली की खुली लाइनों से दूर रहें। किसान अपने खेतों में काम करते समय सावधानी बरतें और मौसम साफ होने तक बिजली से जुड़े उपकरणों का प्रयोग न करें।

राज्य सरकार ने भी सभी जिलों के प्रशासन को अलर्ट मोड में रहने और किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। संभावित आपदा प्रबंधन, बिजली आपूर्ति और यातायात व्यवस्था पर विशेष निगरानी के आदेश जारी किए गए हैं।

इस मौसमीय चेतावनी ने साफ कर दिया है कि मानसून ने प्रदेश में पूरी ताकत से दस्तक दे दी है। आने वाले दिनों में और भी अधिक सतर्कता की आवश्यकता रहेगी।