- मुख्यमंत्री ने कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के अभियान की सभी तैयारियां समय से पूरी करने के दिए निर्देश
- अपील: कोरोना की वैक्सीन के बाद भी हमें कोविड-19 के प्रति सतर्कता बरतनी होगी
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की वैक्सीन आ जाने के बाद भी हमें कोविड-19 के प्रति सतर्कता बरतनी होगी। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन कार्य को भारत सरकार की गाइडलाइन्स तथा क्रम के अनुरूप संचालित किया जाए। उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन के द्वितीय चरण के अभियान की सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री सोमवार को लोक भवन में आहूत उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य सप्ताह में दो दिन गुरुवार एवं शुक्रवार को किया जाना है। प्रथम चरण के वैक्सीनेशन के अन्तर्गत अगले तीन सप्ताह में सभी हेल्थ वर्कर्स का कोरोना वैक्सीनेशन पूर्ण कर लिया जाए। 15 फरवरी से प्रथम चरण में वैक्सीनेट लोगों को कोरोना वैक्सीन की सेकेण्ड डोज दिया जाना प्रारम्भ किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने में कोविड टेस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि सर्विलांस सिस्टम तथा काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य प्रभावी ढंग से जारी रखा जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन कोविड-19 के कम से कम 1.50 लाख टेस्ट अवश्य किए जाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड चिकित्सालयों में सभी आवश्यक दवाओं, मेडिकल उपकरणों तथा बैकअप सहित ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखी जाए। सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी के सम्बन्ध में जरूरी प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने 102 तथा 108 एम्बुलेंस सेवाओं का सुचारु और प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि जरूतमंदों को एक निश्चित समय में एम्बुलेंस सेवा अवश्य प्राप्त हो। बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
आवंटित बजट का करें सदुपयोग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक है कि बजट की आवंटित धनराशि का सदुपयोग किया जाए। उन्होंने बजट राशि के उपयोग के सम्बन्ध में सभी विभाग के विभागाध्यक्षों को समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी विभागों से विचार-विमर्श कर आगामी वित्तीय वर्ष के बजट को शीघ्र अन्तिम रूप दिया जाए। भारत सरकार द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष का केन्द्रीय बजट बनाए जाने का कार्य प्रगति पर है। इसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार के जिस विभाग द्वारा अब तक प्रस्ताव नहीं भेजे गए हैं, वह शीघ्र अपने प्रस्ताव प्रेषित कर दें। मुख्यमंत्री सोमवार को लोक भवन में उच्चस्तरीय बैठक कर रहे थे।
यूपी दिवस की तैयारी समय से पूरा करें
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के सम्बन्ध में सभी आवश्यक तैयारी समय से पूर्ण की जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के दौरान ओडीओपी महिला समूहों की भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि धान क्रय केन्द्रों पर किसानों को कोई समस्या न आए। इसके दृष्टिगत क्रय केन्द्रों पर आवश्यकतानुसार अतिरिक्त काटों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को समय पर भुगतान हो जाए।
विश्वविद्यालयों का निर्माण कार्य समय से पूरा हो
सीएम योगी ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। युवा वर्ग को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के दृष्टिगत उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश में स्थापित किए जाने वाले राज्य विश्वविद्यालयों तथा निजी विश्वविद्यालयों का निर्माण तय समय-सीमा में पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी निमार्णाधीन मेडिकल काॅलेज पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर बनाए जाएं, जिससे आमजन को समय से उसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि वरासत अभियान को पूरी गति से संचालित किया जाए।