
सूरतगंज, बाराबंकी। फतेहपुर ब्लॉक अंतर्गत वाजिदपुर मजरा अशोहना गांव ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अनुकरणीय पहल की है। ग्राम प्रधान अनीता वर्मा, प्रधान प्रतिनिधि विपिन कुमार और पंचायत सचिव की अगुवाई में गांव में मियावाकी पद्धति से सैकड़ों पौधे रोपे गए। इस वृहद पौधरोपण अभियान में ग्रामीणों ने उत्साह के साथ भाग लिया और इसे किसी पर्व की तरह मनाया।
इस अभियान के तहत फलदार, छायादार और औषधीय पौधों का रोपण किया गया। “एक पेड़ – एक संकल्प” के संकल्प के साथ ग्रामीणों ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया।
गांव के विकास में आई तेजी
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत की बागडोर अनीता वर्मा के हाथों में आने के बाद गांव में चहुमुखी विकास हुआ है। अब गांव में इंटरलॉकिंग सड़कें, नालियां, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, अंत्येष्टि स्थल, चकबंदी और तालाब विकास जैसे कई कार्य पूरे हो चुके हैं। स्वच्छता अभियान को लेकर भी ग्राम प्रधान की सक्रियता उल्लेखनीय रही है।
प्रशासन और पंचायत की संयुक्त भागीदारी
पर्यावरण संरक्षण के इस प्रयास को सफल बनाने में जिला प्रशासन की भूमिका भी सराहनीय रही है। जिलाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ, ब्लॉक प्रमुख और पंचायत सचिवों की टीमें गांव-गांव जाकर पौधरोपण के लिए प्रेरित कर रही हैं। वाजिदपुर गांव का यह प्रयास यह संदेश देता है कि जब प्रशासन, पंचायत और जनता मिलकर काम करें, तो हरियाली के साथ खुशहाली भी आती है।