
देवरिया। नगर पंचायत बैतालपुर क्षेत्र के बुद्ध नगर वार्ड स्थित शिव मंदिर का कायाकल्प अब वंदन योजना के तहत होगा। प्रदेश सरकार ने लगभग 1 करोड़ 99 लाख रुपये की लागत से मंदिर के सुंदरीकरण एवं विकास कार्यों की स्वीकृति दी है। इसके तहत मंदिर परिसर का सौंदर्यीकरण, मंदिर को जाने वाली मुख्य सड़क का सीसी रोड निर्माण और श्रद्धालुओं के लिए शौचालय एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

देवरिया सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने भूमि पूजन कर कार्यों की शुरुआत की। इस अवसर पर नगर पंचायत की ओर से उनका भव्य स्वागत किया गया। विधायक ने वार्ड के सम्मानित सदस्यों को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया और क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर तीखे प्रहार किए। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में मंदिरों और उनके पोखरों पर कब्जे किए गए और धनराशि केवल कब्रिस्तानों के लिए दी जाती थी, जबकि मौजूदा सरकार धार्मिक स्थलों के कायाकल्प के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। सफाई कर्मियों के साथ मिलकर उन्होंने क्षेत्र में सफाई अभियान को बढ़ावा दिया और उनके कार्य की सराहना की।