वाराणसी में फिर गरजा बाबा का बुलडोजर, पद्मश्री का मकान जमींदोज!

वाराणसी। पुलिस लाइन से कचहरी रोड तक उस वक्त हड़कंप मच गया जब शिव की नगरी में ताबड़तोड़ बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई। पुलिस लाइन से कचहरी रोड तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में तीन थानों की पुलिस और आरएएफ की टीम तैनात रही। दंगा नियंत्रण वाहन भी बुलाया गया और सुरक्षा के लिहाज से करीब 200 जवान मौके पर मौजूद रहे।

रविवार दोपहर 12:30 बजे से शुरू हुए अतिक्रमण अभियान में सबसे पहले जेसीबी से कचनार शहीद मजार की दीवार तोड़ी गई। इसके बाद दुकानों को जमींदोज किया गया और दायम खान मस्जिद की आड़ में बने अतिक्रमण को भी ढहा दिया गया। इसी दौरान पद्मश्री मोहम्मद शाहिद के घर पर भी बुलडोजर चला दिया गया।

संदहा से कचहरी तक फोर लेन सड़क के चौड़ीकरण के लिए प्रशासन ने यह कार्रवाई की। इस दौरान एक दर्जन से ज्यादा मकान और दुकान ध्वस्त कर दिए गए। प्रशासन का कहना है कि प्रभावित लोगों को पहले ही चेतावनी और मुआवजा दिया गया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। कैंट थाना क्षेत्र के कचहरी चौराहे के पास की इस कार्रवाई को लेकर लोगों में दहशत का माहौल रहा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस लाइन से कचहरी तक 300 मीटर लंबाई और 60 मीटर चौड़ाई में सड़क बनाई जाएगी। इसके लिए 71 प्रभावित लोगों को 3 करोड़ 52 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है। इससे पहले भी करीब 2 महीने पहले इसी इलाके में 30 से 40 मकानों और दुकानों को ध्वस्त किया गया था।