वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- बाढ़ प्रभावितों के लिए युद्धस्तर पर चल रहा राहत कार्य

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी दौरे के दौरान बाढ़ प्रभावित इलाकों की स्थिति पर कहा कि सरकार ने बाढ़ से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। लेकिन अत्यधिक वर्षा और नदियों में छोड़े गए अतिरिक्त पानी के चलते निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है। काशी में भी निचले इलाकों के लोग प्रभावित हुए हैं।

सीएम योगी ने कहा कि जिला प्रशासन, मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों की टीम राहत कार्यों में लगातार जुटी हुई है। कई परिवारों को नगर निगम के स्कूलों में ठहराया गया है। वहीं जिनके घर सुरक्षित हैं लेकिन आजीविका प्रभावित हुई है, उन्हें पहले चरण में 15 दिन का राशन किट दिया जा रहा है, जिसमें 10 किलो चावल, 10 किलो आटा, 10 किलो आलू, दाल, तेल और अन्य आवश्यक वस्तुएं शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि स्वच्छ पानी और दवाओं की व्यवस्था की जा रही है। जिन लोगों के घर नदी में डूब गए हैं, उन्हें नया मकान दिलाने की व्यवस्था होगी। वहीं जनहानि पर परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी। वन्यजीव और मानव संघर्ष में मृत्यु या गंभीर रूप से घायल होने की स्थिति में भी परिवार को 4 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी।

सीएम योगी ने कहा कि सरकार युद्ध स्तर पर राहत कार्य कर रही है ताकि प्रभावित लोगों को हर संभव मदद पहुंचाई जा सके।