
कासगंज।जनपद कासगंज के फरीदनगर सोरों जी स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेले गए राज्य स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के अंतिम दिन फाइनल मुकाबले में वाराणसी ने आगरा छात्रावास की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया, जबकि आगरा छात्रावास टीम उपविजेता रही।
मुख्य अतिथि प्रणय सिंह, जिलाधिकारी कासगंज और विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार, महासचिव यूपी कबड्डी संघ ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया। प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मैच के अवसर पर संजीव कुमार (उपजिलाधिकारी सदर), अमित रिछारिया (क्रीड़ा अधिकारी बदायूं), सुमित कुमार यादव (नायब तहसीलदार कासगंज) सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन उप क्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह ने किया। निर्णायक मंडल में सुरेश कुमार सिंह, मो.अकरम, सत्येंद्र कुमार, रामपाल, अंजनी वर्मा, विनोद कुमार यादव सहित कई सदस्य मौजूद थे।
इस अवसर पर प्रशिक्षक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त किया।