
खमरिया, खीरी। वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों के अद्वितीय बलिदान को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। इस अवसर पर वे स्थानीय गुरुद्वारा पहुंचे, जहाँ उन्होंने श्रद्धा भाव से मत्था टेककर गुरु चरणों में नमन किया और गुरुद्वारे में प्रसाद ग्रहण किया।
अनिल गुप्ता ने कहा कि साहिबजादों का बलिदान भारतीय इतिहास का स्वर्णिम अध्याय है। मात्र कम उम्र में धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देना हर भारतवासी के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है। उन्होंने बताया कि वीर बाल दिवस हमें सिखाता है कि सच्चाई, साहस और धर्म की रक्षा के लिए किसी भी त्याग से पीछे नहीं हटना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय आने वाली पीढ़ियों को अपने गौरवशाली इतिहास से जोड़ने का कार्य कर रहा है। इससे बच्चों और युवाओं में देशभक्ति, संस्कार और बलिदान की भावना मजबूत होगी।
इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के सदस्य और अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने अमर शहीदों को नमन करते हुए उनके आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।