
देवरिया। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के प्रदेश शिखर गुप्ता और जिलाध्यक्ष भूपेंद्र दीक्षित के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता पोस्टमार्टम चौराहा से नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट परिसर तक पैदल मार्च निकाला। वहां प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बताया गया कि बलरामपुर के छांगुर बाबा के धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़ करने वाले विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय को आतंकियों से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पूर्व में भी गोपाल राय पर कई हमले हो चुके हैं। अतः सुरक्षा दृष्टि से उन्हें ज़ेड प्लस की सुरक्षा मुहैया कराई जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो विश्व हिंदू परिषद बड़ा आंदोलन करेगी।