ग्राम पंचायत थरिया में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित, 150 ग्रामीण हुए लाभान्वित

लखीमपुर खीरी, 03 सितंबर।
उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश पर बुधवार को ग्राम पंचायत थरिया, थाना नीमगांव, तहसील मितौली में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण वीरेन्द्र नाथ पाण्डेय, तहसीलदार मितौली सहित प्राधिकरण के कर्मचारी मौजूद रहे। इस अवसर पर ग्रामीणों को निःशुल्क विधिक सहायता, मध्यस्थता के माध्यम से वादों का निस्तारण, राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलह-समझौते से समाधान, प्री-लिटिगेशन वादों, नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 एवं नागरिकों के विधिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी गई।

तहसीलदार मितौली ने सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं और ग्रामीणों के अधिकारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। लगभग 150 ग्रामीण इस शिविर से लाभान्वित हुए। ग्रामीणों ने कार्यक्रम को उपयोगी बताते हुए ऐसे शिविरों का नियमित आयोजन करने की मांग की।