
गोला गोकर्णनाथ, खीरी। स्थानीय विद्यालय वि०कुं०स्मा० सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज में 4 अगस्त 2025, गुरुवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में उल्लास और उत्साह की विशेष छटा दिखाई दी।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, गोला नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ल ‘रिंकू’ द्वारा शिक्षक एवं शिक्षाविद् डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पार्चन करके की गई। इसके पश्चात विद्यालय की बालिका विभाग की प्राचार्या श्रीमती मधु त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि राष्ट्रनिर्माण में शिक्षकों का विशिष्ट स्थान है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक केवल विषय वस्तु का ज्ञान देने तक सीमित नहीं रहता, बल्कि छात्रों में कौशल, दक्षता और नैतिक मूल्यों का विकास करना भी उसकी जिम्मेदारी है।
मुख्य अतिथि विजय शुक्ल ने अपने उद्बोधन में शिक्षक के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक पर राष्ट्रनिर्माण का अत्यधिक दायित्व है और यदि वह अपने उत्तरदायित्व का पूर्णत: निर्वाह करता है, तो श्रेष्ठ शिक्षक बनता है। इस अवसर पर विजय शुक्ल ने शिक्षक/शिक्षिकाओं और कर्मचारियों को उपहार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य महेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि को शिक्षकों का सम्मान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस अवसर को हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया।