विजय दशमी दशहरा कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु क्षत्रिय महासभा की बैठक सम्पन्न

हरपालपुर (हरदोई)। क्षत्रिय महासभा हरदोई की ओर से आगामी विजय दशमी दशहरा कार्यक्रम (3 अक्टूबर) को सफल बनाने को लेकर रविवार को हरपालपुर के जीनियस पब्लिक स्कूल परिसर में बैठक आयोजित की गई।

बैठक में महासभा को मजबूत करने के साथ-साथ समाज में व्याप्त कुरीतियों पर गंभीर चर्चा हुई। वक्ताओं ने दहेज प्रथा, तेरहवीं भोज और विधवा विवाह जैसी कुप्रथाओं को समाप्त करने पर जोर दिया।

महासभा के जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह ने कहा कि संगठन की ताकत आपसी जुड़ाव और सहयोग से बनती है। जैसे बूंद-बूंद से सागर भरता है, वैसे ही लोगों के जुड़ने से संगठन मजबूत होता है। वर्तमान समय में संगठनों की अहमियत बढ़ी है, क्योंकि एक की बात कोई नहीं सुनता लेकिन दस की आवाज सब सुनते हैं। उन्होंने कहा कि क्षत्रिय महासभा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी विजय दशमी दशहरा कार्यक्रम हरदोई के घंटाघर परिसर में बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित करेगी। इस अवसर पर समाज के सभी लोगों की उपस्थिति कार्यक्रम को सफल बनाएगी।

राजपाल सिंह ने समाज से दहेज प्रथा को खत्म करने का आह्वान करते हुए कहा कि हर पिता अपनी बेटी को सुख-चैन से देखना चाहता है। ऐसे में दहेज मांगना न केवल गलत है बल्कि बेटी के पिता पर बोझ भी है। इसी प्रकार मृत्यु भोज पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि जब कोई असमय दुर्घटना या बीमारी से मृत्यु को प्राप्त हो जाता है तो मृत्यु भोज का कोई औचित्य नहीं है। अपनी सामर्थ्य के अनुसार केवल ब्राह्मण भोज करवाना ही उचित है। उन्होंने समाज से आग्रह किया कि जिन बेटियों की मांग असमय उजड़ जाती है उनका पुनर्विवाह करवा कर उनका जीवन खुशहाल बनाया जाए।

शिवप्रकाश सिंह सकतपुर ने कहा कि जब हम स्वयं को मजबूत करेंगे तभी संगठन और समाज दोनों सशक्त बनेंगे। महासभा के कोषाध्यक्ष राजकुमार सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, महामंत्री दीपू सिंह औरेनी सहित अन्य वक्ताओं ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।

कार्यक्रम का आयोजन गुड्डू सिंह चौहान, अभिराम सिंह, आनंद सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ने किया। संचालन विपुल सिंह ने किया। इस अवसर पर बिपिन सिंह पचकोहरा, कार्यालय प्रभारी बीएस चौहान सहित सैकड़ों क्षत्रिय बंधु उपस्थित रहे।