
खैरागढ़।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सरेंडा में शुक्रवार को ग्राम पंचायत कार्यालय पर विकसित भारत ग्रामीण रोजगार आजीविका मिशन के अंतर्गत ग्रामीणों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान कल्याण सिंह ने की। इस दौरान ग्राम प्रधान द्वारा योजना से जुड़े सभी कार्डधारकों एवं ग्रामवासियों को मिशन की विस्तृत जानकारी दी गई तथा पंपलेट वितरित किए गए।
ग्राम प्रधान कल्याण सिंह ने ग्रामीणों को विकसित भारत ग्रामीण रोजगार आजीविका मिशन के प्रमुख बिंदुओं से अवगत कराते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत 125 दिनों की रोजगार गारंटी, ग्राम सभा द्वारा विकसित ग्राम पंचायत योजना, बेरोजगारी भत्ते के लिए बेहतर प्रावधान, वीजीपीपी (VGPP) में सभी योजनाओं का आपसी तालमेल, समय पर मजदूरी का भुगतान एवं भुगतान में देरी होने पर मुआवजे का प्रावधान किया गया है। साथ ही तकनीक के माध्यम से ग्रामीणों को सशक्त बनाने पर भी विशेष जोर दिया गया है।
बैठक में उपस्थित ग्रामीणों को सभी सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और बताया गया कि किस प्रकार ग्राम पंचायत स्तर पर इन योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है। ग्रामीणों ने भी बैठक में अपनी समस्याएं एवं सुझाव रखे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव राजकुमार, ग्राम रोजगार सेवक जीतू सिकरवार, सहायक भीमसेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।